सोनीपत (हरियाणा) में हाल ही में 23-वर्षीय मशहूर मॉडल शीतल चौधरी की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। शीतल का असली नाम सिम्मी चौधरी था और वह पानीपत की रहने वाली थीं। इंस्टाग्राम पर शीतल के 1.6 लाख+ फॉलोअर्स हैं और वह दो दिन पहले एल्बम शूट के लिए निकली थीं लेकिन घर नहीं लौटीं। पुलिस जांच जारी है।