Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
किन भारतीय कप्तानों के नाम दर्ज है टेस्ट, वनडे और T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड?
short by चंद्रमणि झा / on Friday, 4 July, 2025
एजबैस्टन में 269 रन जड़ने वाले शुभमन गिल ने टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। वनडे में यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 219 रन बनाए थे। टी20I में रोहित शर्मा के नाम यह रिकॉर्ड है जिन्होंने 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 121* रन बनाए थे।