Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
केन्या में 5000 दुर्लभ चींटियों के साथ पकड़े गए 2 लड़कों को कोर्ट ने सुनाई सज़ा
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 7 May, 2025
केन्या में 5,000 दुर्लभ चींटियों के साथ पकड़े गए बेल्जियम के 2 नागरिकों को कोर्ट ने सज़ा सुनाते हुए एक साल (12-महीने) की जेल या $7,700 का जुर्माना भरने का विकल्प दिया है। बकौल रिपोर्ट, दोनों नागरिकों पर चींटियों को यूरोप और एशिया के बाज़ारों में तस्करी करने का आरोप है। दोनों को 5 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।
read more at Hindustan Times