ऐक्ट्रेस सोनम छाबड़ा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने अनोखे आउटफिट के ज़रिए भारत में हुए आतंकी हमलों के मृतकों व पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है। सोनमा छाबड़ा ने सफेद रंग की गाउन पहनी थी जिसके पीछे 'मुबंई 2008', 'उरी 2016', 'पुलवामा 2019', 'पहलगाम 2025' और 'अनब्रोकेन' लिखा हुआ था। छाबड़ा 2024 में भी कान्स में गई थीं।