Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन सी हैं काजोल की 5 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्में?
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 5 August, 2025
ऐक्ट्रेस काजोल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' है जिसने देश में ₹279.59 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹361 करोड़ कमाए थे। इसके अलावा उनकी फिल्म 'दिलवाले' ने देश में ₹148.42 करोड़, 'माई नेम इज़ खान' ने ₹82.78 करोड़, 'कभी खुशी कभी गम' ने ₹54.86 और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने ₹53.32 करोड़ की कमाई की थी।