दुनिया में पाए जाने कुछ मशरूम ज़हरीले होते हैं। 'कोनोसाइबे फाइलारिस' मशरूम पैसेफिक नार्थवेस्ट में पाया जाता है। इसके अलावा 'डेथ कैप' मशरूम पूरे यूरोप में जबकि ज़हरीला 'ऑटम स्कलकैप' मशरूम उत्तरी गोलार्ध और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है। इसे खाने से दस्त, उल्टी व लीवर को नुकसान होता है। वेबकैप मशरूम भी ज़हरीला होता है।