बिहार के सासाराम ज़िला के कारगर गांव की रहने वाली रूबी सिंह उर्फ ब्राउन शुगर भाभी पिछले 10 वर्षों से ड्रग्स के धंधे में है और उनके नाम पर 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं। रूबी के मायके से लेकर ससुराल तक, सब इस धंधे में शामिल हैं। रूबी यूपी से ब्राउन शुगर मंगाकर उसमें नशीला पदार्थ मिलाती थी।