दिल तो पागल है (अरे-रे-अरे...क्या हुआ), मोहब्बतें, फना, मुन्नाभाई एमबीबीएस व धूम समेत कई फिल्मों के आइकॉनिक गानों में सीटी बजाने वाले कलाकार का नाम है नागेश सुर्वे। नागेश करीब 1600 गानों में सीटी बजा चुके हैं। बकौल रिपोर्ट्स, नागेश का जन्म मुंबई में नागपंचमी को हुआ था और उन्होंने 1975 से गानों के लिए सीटी बजानी शुरू की थी।