शुभ्रा झा नामक इंफ्लुएंसर ने 'मम्मियों की ड्रेस' कहलाने वाली मैक्सी पहनकर रील बनाई जो 'मैक्सी पगलू' के नाम से वायरल हुई है। शुभ्रा रील में अलग-अलग तरह की मैक्सी में दिख रही हैं। 'द लल्लनटॉप' ने बताया, "आर्टिकल्स के मुताबिक, शुभ्रा बिहार से हैं और चेन्नई में रहती हैं। लोग उनसे ऐसी रील बनाने की डिमांड कर रहे हैं।"