उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय' में उनका किरदार निभा रहे ऐक्टर अनंत जोशी ने फिल्म के लिए सिर मुंडवाया है। अनंत ने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'वो 5 दिन' (2011) से की थी और वह कई वेब सीरीज़ और फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। अनंत '12वीं फेल', 'कटहल' जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं।