Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं एक्सिओम-4 मिशन की कमांडर पैगी व्हिटसन जिनके साथ ISS जाएंगे शुभांशु शुक्ला?
short by रघुवर झा / on Monday, 9 June, 2025
अमेरिकी अंतरिक्षयात्री पैगी व्हिटसन एक्सिओम-4 मिशन की कमांडर होंगी। इस मिशन के तहत भारत के शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्षयात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) जाएंगे। व्हिटसन का जन्म 9 फरवरी 1960 को आयोवा के एक छोटे गांव में हुआ था और वह 1989 में नासा से जुड़ी थीं। व्हिटसन ने अब तक अंतरिक्ष में कुल 675 दिन बिताए हैं।