अभिनेता केके मेनन की पत्नी निवेदिता भट्टाचार्य हैं जिन्होंने 1997 में टीवी शो 'क्या बात है' से अपनी ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'सात फेरे', 'गुनाहों का देवता' व 'बालिका वधू' जैसे सीरियल में काम किया है। निवेदिता ने 'क्या कहना', 'फोबिया', 'अय्यारी' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्मों में भी ऐक्टिंग की है।