प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की जिनमें गिरमिटिया मज़दूर भी शामिल थे और इसके बाद से ही ये चर्चा में हैं। दरअसल, गिरमिटिया मज़दूर मूल रूप से भारत के निवासी हैं जो ब्रिटिश शासन में गयाना, मॉरीशस व फिजी आदि देशों में अनुबंध पर गए थे लेकिन फिर कभी भारत नहीं लौट सके।