अमेरिकी टेक कंपनी ऐस्ट्रोनॉमर के शादीशुदा सीईओ ऐंडी बायरन के साथ एक कॉन्सर्ट में कथित अफेयर को लेकर पकड़ी गईं एचआर हेड क्रिस्टीन कैबोट कथित तौर पर तलाकशुदा हैं। बकौल रिपोर्ट्स, वह नवंबर 2024 से ऐस्ट्रोनॉमर में हैं और पहले Neo4j, ObserveIT and Proofpoint में काम कर चुकी हैं। क्रिस्टीन ने गेटीज़बर्ग कॉलेज से राजनीति विज्ञान में बैचलर्स किया है।