वेनिस (इटली) पहुंची नताशा पूनावाला एमेज़ॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस की शादी में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय हैं। नताशा सफल बिज़नेसवुमन, फिलनथ्रोपिस्ट और फैशन आइकन हैं। उनका जन्म 26 नवंबर 1981 को पुणे में हुआ था और उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। वहीं, नताशा के पति अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं।