Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं नोएडा के 5 सबसे अमीर लोग और कितनी है उनकी नेटवर्थ?
short by रौनक राज / on Wednesday, 27 August, 2025
नौकरी डॉट कॉम की पैरेंट कंपनी इन्फो एज के सीईओ हितेश ओबेरॉय ₹7,600 करोड़ की संपत्ति के साथ नोएडा के सबसे अमीर शख्स हैं। इसके बाद इंडिया मार्ट के सीईओ दिनेश चंद्र अग्रवाल (₹5400 करोड़), पॉलिसी बाज़ार के सीईओ यशीष दहिया (₹4100 करोड़), इंडिया मार्ट के को-फाउंडर बृजेश अग्रवाल (₹3700 करोड़) और एडुगोरिल्ला के फाउंडर रोहित मांगलिक (₹3700 करोड़) हैं।