Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं नोरा फतेही के कथित बॉयफ्रेंड बेन्सन बून?
short by ऋषि राज / on Tuesday, 3 June, 2025
अमेरिकन म्यूज़िक अवॉर्ड्स इवेंट में अभिनेत्री नोरा फतेही को अमेरिकी सिंगर बेन्सन बून के साथ देखा गया जिसके बाद दोनों की डेटिंग की अटकलें लग रही हैं। 22-वर्षीय अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर बेन्सन बून वाशिंगटन (अमेरिका) में जन्मे और पले-बढ़े हैं। बेन्सन को टिकटॉक और 'अमेरिकन आइडल' से पॉपुलैरिटी मिली। बून और नोरा की उम्र में 10-साल का अंतर है।