Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मारे गए 5 बड़े आतंकवादियों के नामों का हुआ खुलासा
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Saturday, 10 May, 2025
'एएनआई' ने सूत्रों के हवाले से टॉप आतंकियों की सूची जारी की है जो 7 मई को पाकिस्तान पर भारत के हमले (ऑपरेशन सिंदूर) में मारे गए थे। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का मुदस्सर खादियान खास, मसूद अज़हर का रिश्तेदार व जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य हाफिज़ मुहम्मद जमील व मोहम्मद यूसुफ अज़हर, लश्कर आतंकी खालिद और जैश-ए-मोहम्मद का मोहम्मद हसन खान शामिल हैं।
read more at X