ब्रिटेन के 78 वर्षीय बैरी गॉडफ्रे जॉन को भारत सरकार पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित करेगी। 1944 में जन्मे बैरी भारतीय संस्कृति से प्रभावित थे और उन्होंने पहला नाटक 'कालिदास' किया था। 1968 में वह भारत आए, कई फिल्मों में काम किया और 2007 में 'बैरी जॉन ऐक्टिंग स्टूडियो' खोला था जिसमें शाहरुख खान जैसे कलाकारों ने ऐक्टिंग सीखी थी।