Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं बेंगलुरु के 5 सबसे अमीर व्यक्ति और कितनी है उनकी संपत्ति?
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 26 January, 2025
बेंगलुरु के सबसे अमीर व्यक्ति विप्रो लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और प्रमुख मालिक अजीम प्रेमजी हैं जिनकी संपत्ति ₹1,90,700 करोड़ है। इसके बाद प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर इरफान रज़ाक (₹43,600 करोड़), ज़ीरोधा के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन कामत (₹41,000 करोड़), इन्फोसिस के सह-संस्थापक एस गोपालकृष्णन (₹38,500 करोड़) और इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (₹36,600 करोड़) का स्थान है।