बॉक्सिंग डे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को स्निकोमीटर में स्पाइक न होने पर भी थर्ड अंपायर शरफुद्दौला ने आउट दिया जिस पर विवाद छिड़ गया है। 48-वर्षीय शरफुद्दौला आईसीसी अंपायर के एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 10 मैच खेलने वाले शरफुद्दौला ने 24 टेस्ट, 100 वनडे और 73 टी20I में अंपायरिंग की है।