टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला स्थान राहुल द्रविड़ का है जिन्होंने 163 मैचों में कुल 209 कैच लिए हैं। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण (135 कैच) दूसरे, विराट कोहली (121 कैच) तीसरे, सचिन तेंदुलकर (115 कैच) चौथे और सुनील गावस्कर (108 कैच) 5वें स्थान पर हैं।