Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियां?
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 20 October, 2024
'हिन्दुस्तान टाइम्स' ने 'हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2024' के हवाले से बताया है कि भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों की सूची में जूही चावला शीर्ष (नेटवर्थ करीब ₹4600 करोड़) पर जबकि ऐश्वर्या राय दूसरे स्थान पर (₹850 करोड़) हैं। प्रियंका चोपड़ा (₹650 करोड़) तीसरे व आलिया भट्ट (₹550 करोड़) चौथे स्थान पर हैं। दीपिका पादुकोण (₹500-करोड़) 5वीं सबसे अमीर अभिनेत्री हैं।