नासा ने घोषणा की है कि भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री अनिल मेनन जून 2026 में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए अपने पहले मिशन पर जाएंगे। मेनन एक आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ, मैकेनिकल इंजीनियर और अमेरिकी स्पेस फोर्स में कर्नल हैं। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से न्यूरोबायोलॉजी और स्टैनफोर्ड से मेडिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।