टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी की गई दुनिया के टॉप 100 परोपकारियों की सूची में पहले स्थान पर माइकल ब्लूमबर्ग का नाम है जिन्होंने 2024 में $3.7 बिलियन दान किए हैं। 83-वर्षीय माइकल एक अमेरिकन बिज़नेसमैन, राजनेता, परोपकारी व लेखक होने के साथ ही मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग एलपी के को-फाउंडर भी हैं। माइकल की नेटवर्थ करीब $105 बिलियन है।