पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की सौतेली बहन अमरजोत कौर उर्फ एमी बुंदेल 29-31 अगस्त तक मलेशिया में हो रहे एशिया पैसिफिक पेडल कप में खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। युवराज के पिता योगराज सिंह ने उनकी मां शबनम से तलाक के बाद पंजाबी ऐक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी थी। नीना-योगराज के दो बच्चे अमरजोत और विक्टर हैं।