राइनोप्लास्टी सर्जन डॉक्टर राज कनोडिया ने इंस्टाग्राम पर 'किंग ने जाह्नवी (कपूर) की राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) की' कमेंट लाइक किया जिसके बाद वह ऑनलाइन वायरल हो गए। अमेरिका में रह रहे कनोडिया एक मशहूर राइनोप्लास्टी सर्जन हैं जिन्होंने बीते 39-वर्षों में 10,000 से अधिक राइनोप्लास्टी सर्जरी की हैं। कनोडिया के क्लाइंट्स में क्लोई करदाशियां और ब्रिटनी स्पीयर्स शामिल हैं।