Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं राजीव कृष्ण जिन्हें बनाया गया यूपी का नया कार्यवाहक DGP?
short by खुशी / on Saturday, 31 May, 2025
यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं। 1969 में जन्मे राजीव ने इलेक्ट्रॉनिक्स-कम्युनिकेशन में बीई किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माने जाने वाले राजीव वर्तमान में डीजी विजिलेंस व यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।