वीडियो मेसेजिंग ऐप लूम को $975 मिलियन (₹8367 करोड़) में ऐटलासियन को बेचने वाले को-फाउंडर विनय हिरेमठ का जन्म 1991 में हुआ था और वह यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस से ड्रॉप-आउट हैं। उन्होंने बैकप्लेन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बैकप्लेन में विनय की मुलाकात शाहिद खान से हुई थी जिनके साथ उन्होंने लूम की स्थापना की।