रैपर टॉमी जेनेसिस अपने म्यूज़िक वीडियो 'ट्रू ब्लू को लेकर विवादों में है। 34-वर्षीय टॉमी का असली नाम जेनेसिस यासमीन मोहनराज है और वह भारतीय मूल की कनाडाई रैपर हैं जो 2013 से म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वे अपने गानों में सेक्सुअलिटी जैसे विषयों को लेकर जानी जाती हैं और वह फैशन मॉडलिंग में भी पहचान बना चुकी हैं।