पाकिस्तान की 17-वर्षीय टिकटॉकर सना यूसुफ की उनके घर में घुसकर हत्या की गई है। मूल रूप से चित्राल की रहने वालीं सना एक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता की बेटी हैं और फिलहाल इस्लामाबाद में रहती थीं। सोशल मीडिया के ज़रिए वह चित्राल की सांस्कृतिक पहचान के प्रति जागरुकता फैलाती थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं।