सोना कॉमस्टार के दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ₹30,000 करोड़ की उत्तराधिकारी बन सकती हैं। प्रिया दिल्ली के ऑटोमोबाइल डीलर अशोक सचदेव की बेटी हैं। मैथमेटिक्स और बिज़नेस मैनेजमेंट कर उन्होंने लंदन में क्रेडिट सुइस फर्स्ट बोस्टन से करियर शुरू किया। उन्होंने भारत लौटकर टीएसजी इंटरनैशनल मार्केटिंग और लग्ज़री ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म 'रॉक ऐंड शॉप' शुरू किए।