'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'मिहिर विरानी' का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय की पत्नी का नाम हेतल उपाध्याय है जिनसे उनकी 1999 में अरेंज मैरिज हुई थी। पेशे से इंजीनियर हेतल एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं और पति की रियल एस्टेट कंपनी जलराम इको होम्स में उनकी सक्रिय भूमिका है। हेतल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं।