सोशल मीडिया पर 'देसी टार्ज़न' और 'बिहारी टार्ज़न' नाम से मशहूर राजा यादव बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले के रहने वाले हैं। एक छोटे परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजा हर दिन 3000 पुश-अप्स और 20 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। राजा के पिता और दादा कुश्ती करते थे। राजा के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।