'पंचायत 4' में 'नाना जी' का किरदार निभाने वाले राम गोपाल बजाज एक मशहूर थिएटर डायरेक्टर-ऐक्टर हैं और उनके किरदार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। एनएसडी के डायरेक्टर रह चुके राम गोपाल को पद्म श्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कई अन्य सम्मान मिल चुके हैं। वह जैकी चैन के साथ भी काम कर चुके हैं।