आईसीसी के पहले भारतीय सीईओ संजोग गुप्ता ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (दिल्ली) से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स किया है। पत्रकार के रूप में उन्होंने 'द ट्रिब्यून', स्टार न्यूज़ (अब एबीपी न्यूज़) और एनडीटीवी में काम किया है। 2010 में संजोग, स्टार इंडिया (अब जियोस्टार) में शामिल हुए थे और वह 2024 में जियो स्पोर्ट्स के सीईओ बने थे।