वैभव सूर्यवंशी शनिवार को 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन (16 साल, 157 दिन) के नाम था। मुजीब उर रहमान आईपीएल में डेब्यू करने वाले तीसरे, रियान पराग चौथे और सरफराज़ खान पांचवे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।