यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। दुबे ने प्रयागराज से ही स्कूल की पढ़ाई पूरी की, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन किया और 2018 में वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएशन किया। दुबे ने एक मॉक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता पुलिस सेवा में हैं।