वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप (डब्ल्यूटीसी) में नेथन लायन 210 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में टॉप पर हैं। इसमें दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: पैट कमिंस (206 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (195 विकेट) हैं। वहीं, 173 विकटों के साथ मिचल स्टार्क सूची में चौथ स्थान पर हैं। कगिसो रबाडा ने 160 विकेट लिए हैं।