Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन है 26/11 का साज़िशकर्ता साजिद मीर जिसका भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में किया ज़िक्र?
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 8 May, 2025
ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के दौरान भारत ने पाकिस्तान को आतंकवादियों का पनाहगाह बताते हुए साजिद मीर का ज़िक्र किया। लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी मीर को अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन बाद में वह ज़िंदा मिला। एनआईए व एफबीआई की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल मीर 26/11 मुंबई हमले का मुख्य साज़िशकर्ता था।
read more at Republic World