एप्पल द्वारा हाल ही में पेश किए गए आईफोन के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 की सुविधा आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 15 और आईफोन 16 की सभी पुरानी सीरीज़ में उपलब्ध होगी। वहीं, iOS 26 अब आईफोन एसई 2nd जेनरेशन और आईफोन एसई 3rd जेनरेशन व आईफोन 16ई पर भी सपोर्ट करेगा।