एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया कि भारत में एक कंपनी ने ₹20 लाख की टेक जॉब के लिए 450 साक्षात्कार लिए लेकिन किसी उम्मीदवार का चयन नहीं हुआ। कंपनी ने कहा, "12,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था...जिसमें से 10,000 से अधिक लोगों को छांटा।" बकौल कंपनी, उन्होंने उम्मीदवारों को एआई का इस्तेमाल भी करने दिया था।