Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कैप्टन की प्रेमिका का 24 साल पुराना लव लेटर हुआ वायरल, कहा- इसके लिए लगाए थे 500 पुश-अप्स
short by Monika sharma / on Monday, 25 August, 2025
पूर्व सैन्यकर्मी कैप्टन धर्मवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा प्रेम पत्र शेयर किया है जो उनकी प्रेमिका (अब पत्नी) ने 10 दिसंबर 2001 को लिखा था। सिंह तब चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में थे और पुश-अप्स लगाने पर सीनियर्स उन्हें चिट्ठियां दिया करते थे। उन्होंने लिखा, "यह चिट्ठी कुछ ज़्यादा बड़ी थी...सीनियर्स ने पुशअप्स का काउंट 500 कर दिया।"