प्रीमियम इंडस्ट्रियल कास्टिंग की मैन्यूफैक्चरर, एक्सपोर्टर और सप्लायर कैप्टन टेक्नोकास्ट अपने शेयरधारकों को 1:1 रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का शेयर पिछले 3 साल में 1458% मज़बूत हुआ है और इस रिटर्न के साथ शेयर ने 3 साल में ₹50,000 के ₹7 लाख से ज़्यादा बना दिए होंगे।