अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कंप्यूटर चिप्स पर 100% टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ अमेरिका में आने वाले सभी चिप्स और सेमीकंडक्टर पर लागू होगा लेकिन उन कंपनियों पर लागू नहीं होगा जिन्होंने अमेरिका में विनिर्माण की प्रतिबद्धता जताई है। पिछले साल अमेरिका ने वैश्विक स्तर पर लगभग 12% सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन किया।