कुछ रील्स में कहा जा रहा है कि कॉफी में कॉकरोच पिसे होते हैं। अमेरिका के एफडीए कहता है कि कॉफी पाउडर में 10% तक कॉकरोच-कीड़े हो सकते हैं। एफडीए के मुताबिक, कॉफी जहां स्टोर होती है वहां कीड़े पाए जाते हैं और उन्हें हटाना संभव नहीं होता। एक्सपर्ट्स कॉफी बीन्स को खुद पीसकर कॉफी बनाने की सलाह देते हैं।