रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के काबुल में बुधवार को एक मस्जिद में हुए धमाके में तालिबान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्री खलील हक्कानी समेत कई लोगों की मौत हो गई। हक्कानी तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ सदस्य थे और तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा थे। बकौल रिपोर्ट्स, धमाका जिस मस्जिद में हुआ वहां खलील मौजूद थेे।