न्यूज़ीलैंड के कंज़रवेशन डिपार्टमेंट (डीओसी) के एक कर्मचारी ने एक संकटग्रस्त प्रजाति के 'पॉवेलिफ़ेंटा ऑगस्टा' का अपनी गर्दन से अंडे देने का एक वीडियो रिकॉर्ड किया जो वायरल हो गया है। डीओसी एक फेसिलिटी में बड़े व ठंडे कंटेनर में पिछले दो दशकों से इनको (स्नेल्स) संरक्षित कर रहा है। बकौल रिपोर्ट, यह स्नेल केवल न्यूज़ीलैंड में पाया जाता है।