बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने रविवार को कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के घर पर हरियाली तीज मनाई और अग्रता व उनके पति पवित्र खंडेलवाल को आशीर्वाद दिया। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्मृति ईरानी अग्रता व पवित्र पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाती दिख रही हैं। अग्रता-पवित्र ने इस साल उदयपुर (राजस्थान) में शादी की थी।