अलीगढ़ (यूपी) में एक महिला ने बताया है कि उससे फेसबुक पर 'क्यूट बेबी कॉन्टेस्ट' के नाम पर ₹3.28 लाख ठग लिए गए हैं। बकौल महिला, ठगों ने पहले ₹200 का इनाम दिया और फिर एक टेलीग्राम लिंक के ज़रिए निवेश पर अधिक पैसों का लालच दिया। फिर महिला ने पति और भाई के खाते से ₹3.28 लाख भेज दिए।